Sunday, October 26, 2025

राज्य की प्रगति के लिए नुकसानदेह है आर्थिक नाकेबंदी

रायपुर, 21 जुलाई 2025। कांग्रेस पार्टी द्वारा 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आर्थिक नाकेबंदी का छत्तीसगढ़ के कई ट्रांसपोर्ट संगठनों ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी का यह आह्वान राज्य की आर्थिक प्रगति में बाधक और आम लोगों के लिए कष्ट दायक है। इससे न सिर्फ व्यापार, व्यवसाय को नुकसान होता है, बल्कि इससे आम लोगों और श्रमिकों की दिनचर्या प्रभावित होती है। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ बुल्कर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और सरगुजा संभागीय मालिक संघ तथा कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने इसका पुरजोर विरोध किया है और कहा है कि इस तरह का कृत्य राज्य और राज्य के लोगों के हितों के विरूद्ध है।

ट्रांसपोर्ट संगठनों का कहना है कि तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था में ऐसी जबरन बंद की प्रवृत्ति न केवल औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को बाधित करती है, बल्कि निवेश के माहौल को भी प्रभावित करती है। इससे उत्पादन, वितरण और सेवाओं की पूरी श्रृंखला पर विपरीत असर पड़ता है। ट्रांसपोर्ट सेक्टर विशेष रूप से ऐसे बंद से बुरी तरह से प्रभावित होता है। वाहनों की आवाजाही रुकने से ड्राइवर, क्लीनर, हेल्पर और ऑफिस स्टाफ जैसे दिहाड़ी श्रमिकों की आजीविका संकट में पड़ जाती है। ये वो मेहनतकश वर्ग है, जो रोज कमाता है और उसी पर उसके परिवार की आजीविका टिकी होती है।

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का स्पष्ट मत है कि विरोध या असहमति लोकतांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है, लेकिन उसकी अभिव्यक्ति शांतिपूर्ण एवं रचनात्मक तरीकों से होनी चाहिए। बंद या जबरन व्यवधान से जनजीवन प्रभावित होता है और संवैधानिक मर्यादाएँ भी बाधित होती हैं। छत्तीसगढ़ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने इसका विरोध किया है और आर्थिक नाकेबंदी को समर्थन नहीं दिया है। सभी संगठन अपने-अपने स्तर पर इसे अस्वीकार कर चुके हैं। व्यापार और परिवहन आम नागरिकों की आवश्यकताओं से सीधे जुड़े हैं, जिनको बाधित करना समाज और अर्थव्यवस्था दोनों के हित में नहीं है। इन संगठनों के पदाधिकारियों ने सभी व्यापारियों, व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टर और सेवा प्रदाताओं से अपने व्यवसाय को सुचारु रूप से संचालित रखने की अपील की है। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा है कि हम किसी भी ऐसे कदम का विरोध करते हैं जिससे प्रदेश की आर्थिक गति, परिवहन तंत्र और आम लोगों की आजीविका प्रभावित होती हो। छत्तीसगढ़ की प्रगति में हमारा संपूर्ण सहयोग सदैव रहेगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -