Monday, July 7, 2025

हरियाणा में लॉरेंस गैंग के गुर्गों पर ED रेड:नारनौल में गैंगस्टर चीकू के साथियों के घर पहुंची टीमें; शराब-खनन कारोबार में पार्टनर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई। सुरेंद्र उर्फ चीकू को इसी की गैंग का सदस्य माना जाता है। लॉरेंस के साथ नाम जुड़ने के बाद वह NIA के निशाने पर है।हरियाणा के नारनौल में ED की टीम ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें शराब कारोबारियों के अलावा माइनिंग में सहयोग करने वाले उसके खास सहयोगी शामिल हैं। रेड के दौरान अर्ध सैनिक बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है। 10 महीने में केंद्रीय एजेंसियों की यह तीसरी रेड है। दो बार NIA उसके ठिकाने खंगाल चुकी है। चीकू कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों की टीम ने आज सुबह शराब कारोबारी गांव हुडीना रामपुरा में पूर्व सरपंच नरेश कुमार उर्फ नरसिंह, शराब कारोबारी शहर के मेहता चौक निवासी अंकुश, सेक्टर 1 में रहने वाले माइनिंग कारोबारी विनीत कुमार और गांव गहली में शेर सिंह उर्फ हैप्पी के घर में छापेमारी की गई। इनका संबंध गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू से बताया जा रहा है।

नारनौल में खड़ी ED की गाड़ी और तैनात जवान।
नारनौल में खड़ी ED की गाड़ी और तैनात जवान।

गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू पर NIA ने करीब 1 साल पहले शिकंजा कसा था। उसके ठिकानों पर छापेमारी कर उसकी कई संपत्तियों को एनआईए अटैच कर चुकी है। सुरेंद्र उर्फ चीकू को NIA ने हिरासत में लिया था, जो कि अब दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। उसके ठिकानों पर रेड के दौरान मिली जानकारी के बाद ED टीम द्वारा आज सुरेंद्र उर्फ चीकू के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।

इनमें सुरेंद्र उर्फ चीकू शराब कारोबारी के अलावा उसके साथ अन्य कारोबार में सहयोग करने वाले शामिल हैं। सुरेंद्र उर्फ चीकू का संबंध कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से है। इसके बाद से ही केंद्रीय एजेंसियों का उस पर शिकंजा कसता जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -