दिल्ली शराब नीति केस में ED ने राऊज एवेन्यू कोर्ट से केजरीवाल की कस्टडी बढ़ाने की मांग की है। ED ने कोर्ट से 14 दिन का समय और मांगा है। कोर्ट 2 जून को इस पर सुनवाई करेगा। फिलहाल दिल्ली CM 1 जून तक जमानत पर हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए, 2 जून को सरेंडर करने का आदेश दिया था। इसी केस में BRS नेता के कविता की कस्टडी भी 3 जून तक बढ़ा दी गई है।
ED की 8वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट में ED ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) को आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी ने 21 मार्च को केजरीवाल को अरेस्ट किया था।
17 मई को केजरीवाल की ED की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। SC ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। साथ ही कहा था कि केजरीवाल जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जा सकते हैं।