धमतरी : धमतरी में कांग्रेस नेता रामभुवन कुशवाहा के घर ईडी की टीम ने दबिश दी। टीम पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी कुशवाहा के घर सुबह पहुंची। बंद कमरे में घंटों जांच-पड़ताल की। इस दौरान टीम ने रामभुवन कुशवाहा के घर से दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, हार्ड डिस्क सिस्टम को जब्त किया है। टीम कई जरूरी दस्तावेज लेकर लौट गई।
ईडी ने राज्य में 2000 करोड़ के आबकारी घोटाला में आईएएस, आईटीएस समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। ईडी ने राज्य सरकार को भी कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन लिखा है। ईडी के प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी-ईओडब्ल्यू ने भी 37 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया है।