Wednesday, July 16, 2025

दुर्ग के होटल कारोबारी के CA को ED का समन, पूछताछ के लिए तलब

दुर्ग : प्रदेश में कस्टम मिलिंग और रेल नीर घोटाले में ईडी की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले होटल कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विजय अग्रवाल के ठिकानों पर मंगलवार को छापा मारा। साथ ही दुर्ग स्थित दीपक नगर में उनके निवास और होटल सागर इंटरनेशनल सहित कई परिसरों में सुबह करीब 6 बजे ईडी की टीम ने दबिश दी। यह कार्रवाई कस्टम मिलिंग घोटाले और रेल नीर घोटाले से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई है। ईडी की टीम तीन इनोवा गाड़ियों में पहुंची थी, जिनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के जवान भी मौजूद थे। दोपहर 12:30 बजे एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी जांच में शामिल हुए।

ईडी ने विजय अग्रवाल के चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी पूछताछ के लिए तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई को कस्टम मिलिंग घोटाले के आरोपित राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कारोबारी पप्पू बंसल के साथ विजय अग्रवाल के संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि सरकारी अधिकारियों के साथ साठगांठ की जानकारी मिलने के बाद ईडी की टीम ने यह कार्रवाई की।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -