Friday, July 11, 2025

शिक्षा विभाग ! डॉ श्रीमति कुमुदिनी बाघ द्विवेदी जी को जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सक्ति के रुप में नियुक्त किया गया हैं

जांजगीर-चांपा ( शशिभूषण सोनी ) । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदेली जिला रायगढ़ में पदस्थ श्रीमति कुमुदिनी बाघ द्विवेदी की नवीन पद-स्थापना प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के रुप में की गई हैं ।छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग में 183 अधिकारियों और कर्मचारियों का किया स्थानांतरण किया हैं । कई जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित प्राचार्यों का स्थानांतरण हुआ हैं । जारी लिस्ट में डॉ श्रीमति कुमुदिनी बाघ द्विवेदी सक्ति जिला शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया जाने पर विनोद गैस एजेंसी के पास स्थित उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं ।

डॉ श्रीमति कुमुदिनी द्विवेदी की योग्यता ।

डॉक्टर श्रीमति कुमुदिनी द्विवेदी एक सुयोग्य, व्यवहार कुशल, शिक्षिका और प्राचार्य के रुप में वर्षों तक दायित्वों का निर्वहन कर चुकी हैं । वह एक साहित्यकार, कवि और सामाजिक भावना से परिपूर्ण श्रेष्ठ महिला हैं ।

नवीन पद-स्थापना प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति बनी ।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदेली जिला रायगढ़ में पदस्थ श्रीमति कुमुदिनी द्विवेदी की नवीन पद-स्थापना प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के रुप में की गई हैं । इसके पूर्व श्रीमति द्विवेदी जांजगीर-चांपा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला साक्षरता अधिकारी जांजगीर-चांपा, के रुप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं । डॉ द्विवेदी जांजगीर-चांपा जिले से श्रेष्ठ शिक्षिका के रुप में महामहिम राज्यपाल से पुरस्कृत हैं ।साथ ही राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड -2020 राज्यपाल से पुरस्कृत हैं।200 से भी अधिक छात्रों को लेकर गणतंत्र दिवस समारोह -2013 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महामहिम राज्यपाल के हाथों प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित हैं । जिला स्तरीय महिला प्रतिभा सम्मान, जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान से भी सम्मानित हैं ।

डॉ श्रीमति द्विवेदी की अनुभव।

डॉ श्रीमति द्विवेदी इसके पूर्व जांजगीर-चांपा जिला की शिक्षा अधिकारी रह चुकी हैं और उनकी सहज-सरल स्वभाव की चर्चा पहले भी जांजगीर-चांपा जिला में जिला शिक्षा अधिकारी के रुप में हो चुकी हैं ।

साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी हुई डॉ द्विवेदी ।

डॉ श्रीमति द्विवेदी निराला साहित्य मंडल चांपा की कार्यकारी अध्यक्ष हैं। 20 वर्षों से अनवरत विभिन्न साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़कर साहित्यिक सेवा दे रही हैं। अखिल भारतीय कवियित्री सम्मलेन जैसे कार्यक्रमों की सफल संचालन कर चुकी हैं । चाचा नेहरू, व्यवसायिक शिक्षा एवं अन्य सामाजिक विषयों पर इनका आकाशवाणी वार्ता भी प्रसारित किया जा चुका हैं ।

समाजसेवा के क्षेत्र में लीनेस क्लब से जुड़ाव ।

समाज सेवा के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध संस्थान लीनेस क्लब चांपा के द्वारा इन्हें अध्यक्ष, सचिव डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन, व्यवसायिक शिक्षा प्रोजेक्ट पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने हेतु इन्हें सम्मानित किया जा चुका हैं ।

नारी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित।
नारी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित डॉ श्रीमति द्विवेदी को छत्तीसगढ़ जनर्ललिस्ट यूनियन एवं छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब जांजगीर-चांपा द्वारा राज्य स्तरीय नारी प्रतिभा सम्मान -2024 से भी सम्मानित किया गया हैं । पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी की सहेली हैं। श्रीमति सोनी ने कहा कि कुमुदिनी बहन जी के नेतृत्व में और मार्गदर्शन में सकारात्मक बदलाव आयेगा और शिक्षकों को भी मान-सम्मान के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा। बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।

नवीन पद-स्थापना का आदेश।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नंदेली जिला रायगढ़ में पदस्थ श्रीमति कुमुदिनी बाघ द्विवेदी की नवीन पद-स्थापना प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति के रुप में की गई हैं । इस आशय का आदेश छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग महानदी भवन,नवा रायपुर अटल नगर के परिपत्र क्रमांक फाईल नंबर ईएसटीबी -102 (1 ) / 338 / 2025 दिनांक 10 जुलाई 2025 के कालम में दर्शित किया गया हैं ।

बधाई और शुभकामनाएं का दौर जारी ।

द्विवेदी परिवार और उनके शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं । प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति चांपा के सचिव शशिभूषण सोनी, प्रेस क्लब चांपा अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा, सचिव डॉ मूलचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी, जतिंदर पाल सिंह सहित अन्यान्य लोगों द्वारा बधाई दी जा रही हैं । बहुत दिनों के बाद नगर की अग्र गण साहित्यिक संस्था निराला साहित्य मंडल, लीनेस क्लब चांपा, शिक्षा संघ जांजगीर-चांपा सहित अन्यान्य संगठनों को ऐसा लग रहा हैं कि एक सच्चा, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, महिला हितैषी, संवेदनशील और योग्य जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति जिला को मिला हैं । साथ ही उम्मीद की जा रही हैं कि डॉ श्रीमति कुमुदिनी द्विवेदी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में सकारात्मक बदलाव आयेगा और शिक्षकों को भी मान-सम्मान के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा ।

सीजी टाईम्स न्यूज़ की ओर से सादर बधाईयां ।

जगदीश पटेल संपादक सीजी टाईम्स न्यूज़ तथा लेखक शशिभूषण सोनी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -