जांजगीर-चांपा : तेज आवाज और रफ्तार से बाइक चलाने से मना करने पर तीन युवकों और एक किशोर ने मिलकर सोमवार की रात लाठी से पीट पीट कर ग्राम पेंड्री बुजुर्ग की हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पेड्री में सोमवार को दशहरा और मड़ई मेला का आयोजन किया गया था। शाम छह बजे के करीब गांव के बीच बजरंग बली मंदिर के पास रामनाथ कश्यप 62 साल को गांव का गोलू उर्फ सुनील कश्यप अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर तेज आवाज और रफ्तार से बाइक चलाने से मना करते हो कहकर लाठी से मार रहे थे। इस बीच उसका भाई बेदराम कश्यप पहुंचा और बीच बचाव किया।
युवकों ने तुम मना करने वाले कौन होते हो कहते हुये उससे भी मारपीट किया। मारपीट से रामनाथ कश्यप घटना स्थल पर बेहोश होकर गिर गया था जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल रामनाथ कश्यप की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया। बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी स्टाफ के साथ पेंड्री पहुंचे और बीएनएस की धारा 296, 351 (2).115(2),109,103 (5) के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपित पेंड्री निवासी सुनील कश्यप उर्फ गोलू पिता लक्ष्मी प्रसाद कश्यप 21 वर्ष, राजू कश्यप उर्फ राम किशन पिता अनंदराम कश्यप 21 वर्ष, तलहापारा वार्ड 15 कोसमंदा थाना चांपा निवासी कपिल कश्यप उर्फ ईलु पिता योगेश कश्यप 28 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं हत्या में शामिल एक किशोर को किशोर न्यायालय पेश कर बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

