नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी स्पेशल समरी रिविजन (SIR) की घोषणा कर दी है। सोमवार शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी जानकारी दी।
आयोग के अनुसार, SIR की शुरुआत पहले उन राज्यों से की जाएगी, जहां निकट भविष्य में चुनाव प्रस्तावित हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार में SIR की तैयारी को आधार मानते हुए चयनित राज्यों में यह प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक पोलिंग बूथ पर अधिकतम 1000 मतदाता होंगे। SIR का दूसरा चरण 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू किया जाएगा, जिनमें अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुड्डचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
चुनाव आयोग का कहना है कि इस पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है ताकि आने वाले चुनावों में निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

