बलौदाबाजार। जिले में विधुत विभाग में बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिजली कर्मियों से बिना किसी सेफ्टी के काम कराया जा रहा है. अगर ऐसे में किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. अपने परिवार का भरण-पोषण के चलते बिजलीकर्मी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं. ये लापरवाही दशहरा जिला मुख्यालय के मैदान में देखने को मिली है. वहीं मौके पर विभाग का कोई भी अधिकारी नजर नहीं आया.जानकरी के अनुसार, दशहरा मैदान में विधुत विभाग के जरिये ट्रांसफार्मर और खंभा चेंज करने का कार्य किया जा रहा है. लेकिन इस काम में लगे बिजली कर्मियों के सुरक्षा को अनदेखा किया जा रहा है. 30 से 35 फीट की उंचाई में कर्मचारी काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस कार्य को विधुत विभाग से ठेका में काम लेकर ठेकेदार काम करवा रहा है. वहीं इस कार्य को देखने के लिए विधुत विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं है. इस तरह की बिना किसी सेफ्टी के लापरवाही पूर्वक काम कराने को लेकर जब ठेकेदार से सवाल किया गया तो वह बदतमीजी करने लगा. बता दें कि जिले में पूर्व में इसी तरह की लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गई थी. इसके बाद भी बिना किसी सेफ्टी के इस तरह से कार्य करवाया जा रहा है.
बिजली ठेकेदारों की मनमानी, बिना किसी सेफ्टी के कराया जा रहा बिजलीकर्मियों से काम
- Advertisement -
- Advertisement -