Wednesday, December 4, 2024

कोरबा में सड़क पार करते दिखा हाथियों का दल VIDEO:बेबी एलिफेंट को देख रोमांचित हुए लोग, दोनों ओर लगी वाहनों की कतार

- Advertisement -

कोरबा जिले में कटघोरा के ग्राम मड़ई के पास दंतैल हाथियों का दल सड़क पार करते दिखा। दोनों तरफ से आवागमन रुकवाया गया।। दोपहिया से लेकर चार पहिया और भारी वाहनों के पहिए थमे रहे। इतनी संख्या में हाथियों को नजदीक से देखने का रोमांच के साथ भय का माहौल भी रहा।

लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया और हाथियों को छेड़छाड़ किए बगैर सड़क पार करने दिया। हालांकि, थोड़ा बहुत शोर होता रहा लेकिन सभी हाथी सीधे जंगल की ओर चले गए। झुंड में शावक समेत 31 हाथी थे।

सड़क पर आया हाथियों का दल।
सड़क पर आया हाथियों का दल।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाथियों का झुंड कई बार सड़क पार करते हुए नजर आता है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में 61 हाथी अलग-अलग समूहों में विचरण कर रहे हैं, जो किसानों के फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं।

मुआवजे को लेकर किसानों ने किया था आंदोलन

कुछ दिनों पहले 70 गांव के लोगों ने मुआवजा और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया था।मड़ई, बंजारी,चोंटीया,बनिया,परला,लाद,लमना,कोरबी,फुलसर,शर्मा,जलके,के अलावा कई ऐसे गांव है जो हाथियों से प्रभावित है। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के समक्ष बातें रखी हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -