Thursday, January 29, 2026

Chhattisgarh :हाथियों की आपस में लड़ाई, पानी के लिए भटक रहे

रायगढ़ : जिले से लगे हुए गोमर्डा अभयारण्य से हाथियों का एक और विडियो सामने आया है। जिसमें 28 हाथियों का दल पानी पीने के लिए एक टंकी के पास पहुंचा था। इस दौरान एक से दो हाथी पहले पानी पीने के लिए एक दूसरे को सूंड से धकेलते हुए नजर आ रहे हैं।

सारंगढ़ जिला के गोमर्डा अभयारण्य के बरमकेला रेंज का यह विडियो है। जिसमें पानी पीने के बेबी ऐलीफेंट आपस में भिड़ गए। हाथियों का दल दैय्यन परिसर 1004 आरएफ में बने पानी के टंकी में पानी पीने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान बड़े हाथी पहले पानी पीने के लिए आगे थे और शावक पीछे खड़े देखे गए। कुछ हाथी पहले टंकी पहुंचने के लिए एक दूसरे को सूंड से धकेलने लगे। बताया जा रहा है कि हर दिन हाथी शाम होते ही पानी के लिए यहां पहुंच रहे हैं और अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

27 हाथियों का दल पिछले करीब 2 सालों से गोमर्डा अभयारण्य के जंगल में डेरा डाले हुए हैं। एक हाथी के और आ जाने के बाद इनकी संख्या 28 हो गई है। बताया जा रहा है कि अभयारण्य के बरमकेला व सारंगढ़ रेंज में विचरण करते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार बरमकेला रेंज में इनकी मौजूदगी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -