इंडिगो के विमानों में तकनीकी समस्या के कारण कई बार इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती रहती है। हालांकि, इस बार विमान को मेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ गया है। इंडिगो एयरलाइन कंपनी ने जानकारी दी है कि सउदी अरब के जेद्दा से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 68 में एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण विमान को पाकिस्तान के कराची में लैंड करवान पड़ा है। आइए जानते हैं ये पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इंडिगो का विमान जब जेद्दा से हैदराबाद आ रहा था तभी इसमें एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए विमान के कैप्टन ने फ्लाइट को कराची की ओर मोड़ दिया। इसके बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विमान पाकिस्तान के कराची से रवाना हो गया और भारत के हैदराबाद में लैंडिंग की।
नहीं बचा यात्री
इंडिगो एयरलाइन कंपनी की ओर से दी गई जानतकारी के मुताबिक, विमान में जिस यात्री की तबीयत खराब हुई उसकी पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग के बाद डॉक्टर्स द्वारा देखभाल की गई थी। हालांकि, दुर्भाग्य से यात्री बच नहीं पाया और विमान के आगमन पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।