Monday, October 27, 2025

वालीवुड कलाकार राजेश कुमार अवस्थी जी के निधन पर भावपूर्ण आदरांजलि

राजेश अवस्थी जी एक युवा उदीयमान कलाकार और नेता,छत्तीसगढ़ फ़िल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष के रूप में आपकी ख्याति।
बेटी बचाओ, बेटी-पढ़ाओ के पूर्व ब्रांड एंबेसडर, भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता के रूप में ।।
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक के रूप में, एक फ़िल्म अभिनेता के रूप में भी आपकी पहचान थी ।राजेश का स्वर्गारोहण एक अपूरणीय क्षति हैं,छत्तीसगढ़ की फ़िल्म इंडस्ट्रीज और राजनीति के लिए ।।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और सद्गति प्रदान करें,और उनके परिवार को इस कठिन समय में साहस प्रदान करें ।।।

न्यूज़ जांजगीर-चांपा ! छत्तीसगढ़ फ़िल्म विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष , बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओं के पूर्व ब्रांड एंबेसडर , भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ , जन-प्रिय युवा नेता एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, सहज-सरल, मृदुभाषी , विप्र समाज के गौरव , निराला साहित्य मंडल चांपा के प्रधान सचिव डॉ रविन्द्र द्विवेदी जी के बहनोई छालीवुड फिल्म स्टार प्रकाश अवस्थी के लघु भ्राता राजेश अवस्थी ( छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता ) का मात्र 42 वर्ष की अल्पायु में दिनांक 3 फ़रवरी 2025 दिन सोमवार को हदयाघात से असामयिक निधन अत्यंत दुखद एवं अहृदय विदारक हैं । प्रेस क्लब से सम्बद्ध तथा साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि राजेश कुमार अवस्थी के निधन से हम-सब हस्तप्रभ हैं । ईश्वर से प्रार्थना हैं कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकाकुल अवस्थी परिवार को इस कठिन समय में साहस, संबल एवं शक्ति प्रदान करें । इस अपार दु:खद घड़ी में हम शोकाकुल अवस्थी परिवार के साथ हैं ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -