Friday, February 21, 2025

स्मृति उद्यान के पार्किंग एरिया से हटाया गया अतिक्रमण

- Advertisement -

कोरबा.कोरबा शहर के घंटाघर परिसर स्थित स्मृति उद्यान के पार्किंग एरिया से अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त स्थल पर फेंसिंग कर परिसर को भी सुरक्षित किया गया है। इस तरह अव्यवस्थित हो रहे घंटाघर परिसर को व्यवस्थित किया है और अब नए लुक में घंटाघर चौक नजर आ रहा है। विभिन्न प्रजातियों के फूलदार पौधों को घंटाघर परिसर की सुरक्षा के लिए लोहे की जाली से फेंसिंग की गई है।
कोरबा नगर के घंटाघर निहारिका मुख्य मार्ग पर नगर निगम का स्मृति उद्यान है। इसके सामने पार्किंग स्थल पर अतिक्रमण कर फल-सब्जी, चाट के ठेले लगा लिए थे। लोगों को वाहनों की पार्किंग में परेशानी हो रही थी। सड़क पर बेवजह भीडभाड़ और आवागमन में बाधा से दुर्घटना की संभावना थी। निगम के अतिक्रमण दस्ते ने पार्किंग स्थल को अतिक्रमण से मुक्त किया है। शहर की सड़कों के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त की गई है। शहर की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। लघु उद्यानिकी व फूलदार पौधे लगाकर चौक-चौराहों, सड़कों, डिवाइडरों व फुटपाथ को संवारा है। स्वच्छता व सफाई, पर्यावरण व जल संरक्षण के स्लोगन का दीवाल लेखन कर लोगों तक सकारात्मक संदेश दिए हैं।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -