Sunday, July 6, 2025

नालसा के प्लान ऑफ एक्शन निर्देश पालन में प्रत्येक मासिक

नालसा के प्लान ऑफ एक्शन निर्देश पालन में प्रत्येक मासिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुपालन में आज दिनांक 31/01/24 को विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में पैरालीगल वॉलिंटियर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिसमें जिले के समस्त थाने में नियुक्त पैरालीगल वॉलिंटियरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा सचिव श्रीमती शीतल निकुंज के व्दारा पैरालीगल वॉलिंटियरों को बताया गया कि भीक्षाटन कर रहे बच्चे युवक/युवती और बुजुर्गो को चौंक चौराहे में नजर अंदाज ना करें बल्कि उनको विधिक सहायता (पुनर्वास राशन कार्ड आधार कार्ड स्थाई प्रमाण पत्र) आदि की प्राप्ति के लिए सहयोग सहायता की जाए।
करुणा अभियान योजना के अंतर्गत बुजुर्गों के संरक्षण तथा पेंशन योजना आदि के संबंध में विशेष जानकारियां प्रदान की गई। तथा करुणा अभियान योजना के अंतर्गत कार्य की गतिविधि की रिपोर्ट जानकारी प्रेषित करने की सलाह दी गई।
प्रशिक्षण में उपस्थित पैरालीगल वॉलिंटियर्स
लाला राम कंवर राठिया थाना श्यांग
रविशंकर थाना कटघोरा
विजय लक्ष्मी सोनी थाना बांकी मोंगरा
सतीश यादव थाना सिविल लाइन रामपुर
त्रियुगी नारायण राजवाड़े
थाना कुसमुंडा
नारायण प्रसाद कैवर्त थाना दर्री
इंद्रजीत सिंह राठौर थाना पाली
तलवीर सिंह थाना बांगो
सफीन दास महंत थाना पसान
रामशरण राठौर थाना दीपका
मोहम्मद आवेश कुरैशी थाना करतला
घनश्याम श्रीवास थाना हरदी बाजार प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -