रायपुर. 5 राज्यों के मतदान खत्म हो चुके हैं. इन पांचों राज्यों के अलग-अलग एग्जिट पोल Exit Poll सामने आए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि, भाजपा को काफी फायदा होता नजर आ रहा है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर अपने जीत का दावा कर रहे हैं.कांग्रेस ने एग्जिट पोल आने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, राजतिलक की करो तैयारी आ चुके हैं पंजाधारी. जिस पर भाजपा ने रीट्वीट करते हुए पलटवार किया है.
उम्मीदों का Exit Poll: जीत की ताल ठोंक रहे सियासी दल, BJP बोली- टूटेगा पंजा, उड़ेगी धूल तो CONG बोली- झूठ फैलाने की मिट गयी चुल्ल, घुस गई…
- Advertisement -
- Advertisement -