Saturday, July 5, 2025

गर्भवती माताओं को लगाया जा रहा एक्सपायरी इंजेक्शन, वीडियो वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, अधिकारी ने कही जांच की बात

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में गर्भवती माताओं को डिलीवरी के बाद एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाए जाने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले में बीएमओ ने जांच और नोटिस जारी करने की बात कही है.

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार प्रदेश के शहरी क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं के समाधान और मांगों के त्वरित निराकारण के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश सरकार की मंशा है कि आम जनता को अपने छोटे छोटे कार्यों के भटकना ना पड़े और जल्द ही उसका निराकरण हो.

मेमन ने आगे बताया कि नगर में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक विभिन्न वार्डों में जनसमस्या शिविर का आयोजन किया जा रहा है. 15 वार्डाें के लिए 6 शिविर लगाए जाएंगे. प्रत्येक शिविर में तीन-तीन वार्डाें के लोगों की समस्या का निराकरण किया जाएगा. शिविर में नगर पालिका सभी पार्षद भी आमजन की समस्या सुनेंगे. यथा संभव समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा.शिविर में राशन कार्ड, पेंशन, नामांतरण, भवन अनुज्ञा, साफ-सफ़ाई, मरम्मत, विभिन्न प्रमाण पत्र, नल कनेक्शन, स्वरोजगार के आवेदन लिए जा रहे है. लोगों की समस्या का यथा संभव मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -