Tuesday, January 14, 2025

कोरबा जिले में पहली बार होने जा रहा फेस और छत्तीसगढ़ टैलेंट शो

- Advertisement -

कोरबा जिले में होने जा रहा पहली बार फेस और छत्तीसगढ़ टैलेंट शो का आयोजन पहला ऑडिशन रखा गया है 23 जुलाई 2023 रविवार होटल विश्राम रीजेंसी मेन रोड टीपी नगर में जिसमें कोरबा जिले के सर्वश्रेष्ठ डांसर सिंगर एवं मॉडलिंग के प्रतिभागी अपना ऑडिशन देंगे इसका ऑडिशन दो कैटेगरी में रखा गया है 5 से 15 साल जूनियर के डिग्री और 15 से 25 साल सीनियर के कैटेगरी को निर्धारित किया गया है जो कि ऑडिशन सुबह 12:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होटल विश्राम रीजेंसी में संपन्न होगा सभी प्रतिभागी इस शो से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं कोरबा जिले के लिए या एक सुनहरा अवसर अपना टैलेंट को दिखाने का ना गम है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -