न्यूज़ जांजगीर-चांपा । कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी,चांपा के कदम चौक राम बांधा तलाब के पास शिव पंचायत मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं पूजा अनुष्ठान का दिवसीय आयोजन 01 फरवरी से 03 फरवरी 2025 से हुआ । शिव पंचायत के देवता हैं सूर्य, भगवान गणेश, मां दुर्गा, विष्णु और रुद्र शिव । इन्ही पांचों देवताओं को पंच देव कहा जाता हैं। पौराणिक ग्रंथों में इस बात का उल्लेख भी हैं कि अलग-अलग देवी-देवताओं की मूर्ति रखने के बजाए शिव पंचायत को विराजित करना सबसे श्रेष्ठ हैं , क्योंकि ये पांचों देवता पंचभूतों के अधिष्ठाता देवता हैं । प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव प्रतिष्ठा एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया हैं जिसमें हम अपने देवताओं की प्रतिमा में जीवन और चेतना का संचार करते हैं। यह कार्य आयोजक शिव भक्त गणों के द्वारा पंडित सुनील कुमार पाठक चांपा के दिशा-निर्देश पर किया जा रहा हैं । आयोजन समिति के हलधर देवांगन,गोपाला,ललीत, पुरुषोत्तम,शिव प्रकाश,मदन, सत्यप्रकाश ,राजू देवांगन ,अंशु गुप्ता एवं मोहल्ला निवासियों के संयुक्त तत्वावधान में शिव पंचायत की पूजा-अनुष्ठान मांघ शुक्ल पक्ष 03 शनिवार दिनांक 01 फरवरी 2025 को शोभायात्रा, वेदी पूजन के उपरांत सायंकाल 7 बजें से सुंदरकांड पाठ वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के साथ सामूहिक रूप से किया गया । इसी तरह से मांघ शुक्ल पक्ष- 04 रविवार दिनांक 02 फरवरी 2025 को कलश स्थापना,शिखर प्रतिष्ठा के साथ-साथ भजन संध्या सायंकाल 7 बजें से रखा गया हैं । इसी तरह मांघ शुक्ल पक्ष 05 सोमवार दिसंबर 03 फरवरी 2025 को प्राण-प्रतिष्ठा, रुद्राभिषेक,हवन, ब्राम्हण भोज के पश्चात् जन दर्शनार्थ मंदिर के पट खोल दिए जायेंगे और लोग भगवत दर्शन-पूजन कर सकेंगे । भगवान शिव जी को ब्रम्हा, विष्णु और महेश की त्रिमूर्ति के रुप में मान्यता हैं । धार्मिक आस्था और विश्वास रखने वाले शशिभूषण सोनी ने बताया कि शिव पंचायत की पूजा-अनुष्ठान व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि पंच देवता के रुप में पूजा-अर्चना की जाती हैं । शिव पंचायत हमें नकारात्मकता और नकरात्मक विचारों से ऊपर उठने में मदद करते हैं ।
आस्था और विश्वास ! शिव पंचायत मंदिर निर्माण में पंच देवों की प्राण-प्रतिष्ठा, शोभायात्रा, वेदी पूजन, शिखर प्रतिष्ठा के साथ-साथ सुंदरकांड पाठ सायंकाल 5 बजें से देर रात तक चलता रहा
- Advertisement -