किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं केंद्र सरकार के साथ चौथे दौर की बातचीत बेनतीजा रहने के बाद के बाद किसानों ने फिर से दिल्ली मार्च का ऐलान किया था. आज 11 बजे किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे, किसान पहले से ही हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर डंटे हुए हैं. वहीं पुलिस ने उनको रोकने के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसान दिल्ली में न घुस सकें, इसके लिए सभी बॉर्डर पर सुरक्षा चाक-चौबंद है. सुरक्षा के मद्देनजर 700 जवानों को तैनात किया गया है. पंजाब से हरियाणा की तरफ भारी मशीनों को नहीं जाने दिया जा रहा है. दरअसल किसान शंभू बॉर्डर पर दीवारों को काटने वाली पोकलेन मशीनें लेकर पहुंचे हैं. लेकिन हरियाणा पुलिस को ये मशीनें जब्त करने का आदेश पहले ही दे दिया गया है. किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
केंद्र सरकार के साथ किसानों की एमएसपी या न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सहमति नहीं बन सकी. सरकार ने कपास, मक्का, मसूर, अरहर और उड़द यानी 5 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव दिया था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया. किसान सभी फसलों पर MSP गारंटी देने की मांग कर रहे हैं. मांगें अब तक नहीं मानी जाने की वजह से किसान एक बार फिर से दिल्ली मार्च कर रहे हैं.
महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठों को प्रदर्शन से रखें दूर-पंजाब पुलिस
14 हजार किसान करीब 12 हजार ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में प्रवेश की कोशिश करेंगे. पुलिस शंभू और खनौरी बॉर्डर पर विशेष नजर बनाए हुए है.