Thursday, October 10, 2024

बेटी की आबरू बचाने पिता ने कुर्बान कर दी जान, छेड़छाड़ का विरोध करने पर शख्स ने पिता की कर दी बेरहमी से हत्या

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक पिता को अपनी बेटी की इज्जत बचाने की कीमत खुद की जान देकर चुकानी पड़ी। जहां एक मनचले जबरन घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगा। जिसका युवती के पिता ने विरोध किया इससे नाराज होकर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना महासमुंद जिले के बसना थानाक्षेत्र की है। यहां जर्रा गांव में शराब के नशे में धुत शख्स एक घर में जाकर युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगा। जिसका युवती के पिता नकुल धीवेरिया ने विरोध किया। जिससे नाराज होकर नशे में धुत्त आरोपी ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट कर दिया।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। वहीं मामले की जानकारी लगने के बाद बसना पुलिस गांव पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -