न्यूज़ जांजगीर-चांपा ( शशिभूषण सोनी) ! शिक्षक संघ एलिमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन ( रेसटा ) राजस्थान द्वारा द्वितीय कैरियर गाइडेंस एवं विधार्थी गौरव सम्मान व शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को रविन्द्र रंगमंच में हुआ । समारोह में मंचासीन अतिथियों ने 751 सीबीएसई एवं राजस्थान बोर्ड के 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यावादिनी मां सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम में अतिथियों एवं विषय विशेषज्ञों का संघ का दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में कैरियर गाइडेंस के बारे में जानकारी देते हुए शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ.कांता मीना ने कहा कि आपको जो सम्मान मिला हैं वो आपकी मेहनत का ही परिणाम हैं । यह सम्मान समारोह आपको दायित्व बोध कराता हैं । आप मेहनत करेंगे तो आपकी सफलता में हर कोई मदद करेगा । इसलिए आप-अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धारित करते हुए ईमानदारी से प्रयास करें , निश्चित रूप से आपको सफलता हासिल होगी ।आपका यह सम्मान व सफलता समाज के लोगों को प्रेरणा देने का काम करेगा ।
साहित्यकार शशिभूषण सोनी ने बताया कि आयोजन कमेटी द्वारा शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉक्टर श्रीमति कांता मीना का दुप्पटा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । इस पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा महेंद्र कुमार शर्मा,पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा,केंद्रीय सेवा एवं वस्तु कर के सहायक आयुक्त भूपेंद्र छिपा,धर्मेंद्र उपाध्याय एवं बीडीयू के सचिव डॉ.कुलराज मीणा, महाराजा गंगासिंह विश्व विद्यालय के विज्ञान विभाग के अधिष्ठाता एवं प्रो.अनिल कुमार छंगाणी व विशिष्ट अतिथि राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.भगवाना राम विश्नोई ,डुगर कॉलेज के प्रो.राजकुमार ठठेरा,जिला शिक्षा अधिकारी,माध्यमिक डॉ.रामगोपाल शर्मा,स्टाफ ऑफिसर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ.अशोक शर्मा,डीईओ रामसिंह मीणा रहे साथ ही कैरियर गाइडेंस के रूप में विषय विशेषज्ञों सुभाष विश्नोई, कुमार विप्लव सर,मनोज कुमार मीना,महेंद्र कुमार मीना,दिनेश शर्मा,संदीप मांझू,सुनीता मोहता ने संबोधित किया । मंच संचालन मदन मोहन मोदी, पवन कुमार ने किया । संघ के जिलाध्यक्ष सीता राम डूडी एवं जिला महामंत्री पवन शर्मा ने संगठन के बारे में जानकारी दी एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । शिक्षक संघ रेसटा द्वारा आयोजित विधार्थी गौरव सम्मान व शिक्षक रत्न सम्मान समारोह में कैरियर प्वाइंट,बीकानेर के निदेशक दिनेश खीचड़,कपिल महोबिया,नितिन जागिड़,शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर विश्नोई,विधि सचिव हनुमान शर्मा,जिलाध्यक्ष सीताराम डूडी,जिला महामंत्री पवन शर्मा,जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा,जिला प्रवक्ता अविनाश आशिया,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव,जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा,जिला महासचिव डूंगर दान, जिला विधि सचिव नीतू जैन,बीकानेर ब्लॉक अध्यक्ष भंवर लाल आचार्य, नोखा ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कड़वासरा,कोलायत ब्लॉक अध्यक्ष रामदयाल धायल , सुभाष विश्नोई, शिवरतन विश्नोई,विकास बिश्नोई सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहें । अपने संदेश में शशिभूषण सोनी ने कहा कि डॉ मीना का सम्मान और उनके उद्बोधन से विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा। हमें उम्मीद हैं कि उनका संदेश विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा ।
डॉ श्रीमति कांता मीना का सारगर्भित उद्बोधन।
लक्ष्य बनाकर मेहनत करे -* शिक्षाविद डॉ श्रीमति कांता मीना ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य बनाकर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
सफ़लता का मार्ग – डॉ मीना ने कहा कि सफलता का मार्ग मेहनत और ईमानदारी से प्रयास करने में हैं । श्रीमति मीना ने अपने द्वारा लिखित दो पुस्तकें साहित्यकार शशिभूषण सोनी को रजिस्टर्ड डाक से भेजी हैं और उन्होंने श्रीमति कांता मीना बहनजी को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं