Thursday, October 31, 2024

CG NEWS: मंगेतर ने उकसाया था आत्महत्या के लिए, गिरफ्तार

- Advertisement -

जगदलपुर : जगदलपुर में युवक ने शादी से इनकार किया तो युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा होने पर युवक ने कहा कि तुझे जीने का कोई हक नहीं है। कहीं जा और जाकर मर जा, जिसके बाद युवती ने खौफनाक कदम उठाया। पूरा मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, शहर के जवाहर नगर मेटगुड़ा निवासी दीपक कुमार बाघ (40) की इलाके में ही रहने वाली एक लड़की से शादी तय हुई थी। रिश्ता परिवार ने पक्का किया था। इसी साल दिसंबर में दोनों की शादी होनी थी। रिश्ता पक्का होने के बाद दोनों ने एक दूसरे से बातचीत करनी शुरू कर दी थी। वहीं दोनों एक दूसरे से मिलना जुलना भी करने लगे थे।

बताया जा रहा है कि एकाएक युवक युवती से झगड़ा करने लगा था, फिर एक दिन उसने शादी से इनकार कर दिया। जब युवती अपने परिजनों को लेकर युवक के घर यह पूछने गई की आखिर वह शादी से इनकार क्यों कर रहा है? तो युवक पूरे परिवार वालों के सामने उसे गालियां देने लगा। उसे कहा कि तुझे जीने का कोई हक नहीं है। कहीं जा और जाकर मर जा।

बस इसी बात से युवती काफी खफा हो गई थी। उसने 11 जून को घर पर ही फांसी के फंदे से झूल गई थी, जिसके बाद यह मामला पुलिस थाने पहुंचा। पुलिस ने जांच करनी शुरू की। अब लगभग महीनेभर बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -