Monday, March 10, 2025

साइड देने के नाम पर जमकर मारपीट : स्कूटी सवार युवक ने ई-रिक्शा चालिका की चप्पल से की पिटाई

कोरबा : मानिकपुर चौकी के बुधवारी मुख्य मार्ग पर मारपीट की घटना सामने आई, जहां साइड देने के नाम पर ई-रिक्शा की चालिका और एक्टिवा सवार के बीच जमकर मारपीट हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस मामले में शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ई-रिक्शा चालिका सोनिया ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाती है. वह सवारी छोड़कर घर वापस जा रही थी, इस दौरान सामने से आ रहा एक्टिवा सवार युवक ने उसके साथ बदतमीजी की. उसके बाद गाली गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया. किसी तरह वह लोगों से मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन कोई सामने नहीं आया. युवक ने उसके साथ मारपीट की. इस घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया. इसकी शिकायत उसने मानिकपुर चौकी पुलिस से की है.

ई-रिक्शा चालकों में भारी आक्रोश, टीआई बोले – जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस घटना के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाला युवक मानिकपुर क्षेत्र का रहने वाला है, जो आटा चक्की में अपने पिता के साथ काम करता है. मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच कार्रवाई जारी है. मारपीट कब कैसे और किन परिस्थिति में हुई है, यह जांच का विषय है. इस घटना के बाद ई-रिक्शा चालकों में भारी आक्रोश है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -