Thursday, October 23, 2025

KORBA : थाने में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, घायल हुए लोग

कोरबा : कोतवाली थाना परिसर में मारपीट और जमकर हंगामे का मामला सामने आया है. बस स्टैंड पर अशरफ मेमन और गुलाम शेखानी के बीच मारपीट हुई.

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष कोतवाली थाना पहुंचे, जहां थाना परिसर पर ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना के बाद लोग सवाल उठा रहे कि लड़ाई के बाद पुलिस का आना आम बात है, वहीं थाने में ही घायल होते तक मारपीट होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली सुस्त नहीं आ रही.

घायल होते तक क्या पुलिस तमाशा देख रही थी. मारपीट में गुलाम शेखानी और अशरफ को चोटें आई है. दोनों के लहुलूहान से कोतवाली थाना खून-खून हो गया है. पुलिस ने किसी तरह विवाद शांत कराया. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना हुई है. कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -