नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग, बचने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग

0
78

ग्रेटर नोएडा गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग से बचने के लिए गैलेक्सी प्लाजा से लोग कूद गए। इस आग का मेन कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। गैलेक्सी प्लाजा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित  गौर सिटी 1 के एवेन्यू 1 में स्थित है। ये आग इमारत की तीसरी मंजिल में लगी है। मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है।