जांजगीर-चांपा/ प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार अंतर्गत समस्त पीएमश्री विद्यालयों में मानदेय पर संगीत प्रशिक्षक की सेवाएं हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आंमंत्रित किये गये थे। चयन के संबंध में पात्र-अपात्र की सूची जारी कर दावा-आपत्ति मगाया गया था।
जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने बताया कि निर्धारित तिथि तक कोई भी दावा-आपत्ति प्राप्त नही हुआ है। अभ्यर्थियों की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गयी है। अभ्यर्थी सभी पीएमश्री शालाओं तथा जिला परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है साथ ही जिले की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संगीत शिक्षक, प्रशिक्षक हेतु पात्र अभ्यर्थियों को विद्यालयवार वरीयता क्रम में 1 : 3 में 17 अक्टूबर 2025 को समय 10 बजे से साक्षात्कार, कौशल परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।
- Advertisement -
- Advertisement -