बिलासपुर जिले में कांग्रेस नेता अकबर खान समेत 3 के खिलाफ पुलिस ने जमीन विवाद में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। इस केस में हाईकोर्ट की कड़ी फटकार के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। हालांकि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा निवासी वीरेंद्र नागवंशी के बेटे सिद्धांत ने करीब 2 साल पहले सकरी क्षेत्र में सुसाइड कर लिया था। बेटे की आत्महत्या के मामले में पिता वीरेंद्र ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था।

उनका कहना था कि जमीन खरीद-बिक्री के विवाद में उनके बेटे का नाम घसीटकर प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसे आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तब उन्होंने न्याय के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर कर गुहार लगाई है, जिसकी सुनवाई चल रही है।
