कोरबा। ईमलीडुग्गू निवासी महिला ने हुसैन खान सहित तीन लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि 24 अक्टूबर 2018 में शासकीय जमीन बेचकर उसके साथ एक लाख 50 हजार की ठगी की गई है।
प्रार्थी लक्ष्मी देवी चौहान पति घनश्याम प्रसाद निवासी ईमलीडुग्गू कोरबा ने शिकायत करते हुए बताया कि 5वीं तक पढ़ी है। पूर्व परिचित निक्की वाल्टर के द्वारा हुसैन खान, प्रदीप पटेल और हरीश यादव परिचय कराया गया था। हरीश यादव ने ग्राम दादरखुर्द वार्ड 21 दीपक डेयरी फार्म के पास 4 डिसमिल जमीन को स्वामित्व की बताकर 2,80,000 रूपए में बेचने की बात कही गई। लक्ष्मी जमीन खरीदने को तैयार हो गई। तीनों को एडवांस की रकम एक लाख 50 हजार रूपए प्रदान किया गया था। जिसमें 30 हजार नगद और एक लाख 20 हजार चेक के माध्यम से दिया गया था। भूमि पर काबिज होने के लिए बाउंड्रीवाल खड़ा करने गई तो किसी अन्य व्यक्ति ने जमीन को अपना बताकर काम रूकवा दिया। जब रानी रोड पुरानी बस्ती निवासी हुसैन खान, अग्रसेन चौक निवासी प्रदीप पटेल और रामसागर पारा निवासी हरीश यादव से संपर्क किया तो एकराय होकर धमकी देने लगे। महिला ने बताया कि पूर्व में इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला ने आरोप लगाया कि उक्त तीनों ने धोखाधड़ी कर जमीन बेचकर राशि हड़प कर लिया है। जिसके चलते आर्थिक व मानसिक रूप से परेशान हूं।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -