बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विधानसभा के धान उपार्जन केंद्र सलौनीकला में कुछ दिनों पहले भ्रष्टाचार का एक मामला उजागर हुआ था। यहां सरकार को करोड़ो रुपए का नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही थी। किसानों से 41.300 किलो धान खरीदकर 26.800 किलो के कट्टे बनाकर लोड किया जा रहा था। जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ने टीम के साथ उपार्जन केंद्र की जांच कर अपनी रिपोर्ट भेजी। अब इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने संजय साहू पूर्व समिति प्रबंधक, देवनारायण चन्द्र पूर्व फड़ प्रभारी, भरत चन्द्रा वर्तमान समिति प्रबंधक, रामेश्वर चन्द्रा वर्तमान फड़ प्रभारी और गीता प्रसाद साहू कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि इन्होने व्यक्तिगत लाभ पाने के लिए धान उपार्जन केन्द्र सलौनीकला में 1894 क्विंटल धान कीमती 43,56,200 रुपये की हेराफेरी कर गबन करने की कोशिश की।
- Advertisement -