Saturday, February 1, 2025

कटघोरा थाना में पवन अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एसएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

- Advertisement -

कोरबा, 01 फरवरी 2025 – भाजपा नेता पवन अग्रवाल के खिलाफ कटघोरा थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। थाना अधिकारी टीआई डीके तिवारी ने बताया कि भाजपा नेता पवन अग्रवाल के खिलाफ एसएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बहादुर कोरराम की शिकायत के आधार पर की गई है।

इस घटना की शुरुआत तब हुई जब कटघोरा के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय सभा कक्ष में शुक्रवार को ईवीएम से मतदान के प्रशिक्षण के दौरान हिंसात्मक माहौल बन गया। सभा में कांग्रेस, बीजेपी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों की उपस्थिति थी। प्रशिक्षण के दौरान, नगर पालिका परिषद, कटघोरा के वार्ड क्रमांक 6 से भाजपा प्रत्याशी पवन अग्रवाल ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उपस्थित लोगों को “गोड़ गंवार” कहा।

इस कथन से सभा में मौजूद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी सहित अन्य दलों के सदस्य आक्रोश में आ गए। स्थिति पर काबू पाने में विफलता के कारण सभा में काफी हंगामा शुरू हो गया, जिसके चलते एसडीएम (रिटर्निंग ऑफिसर) को प्रशिक्षण रोकना पड़ा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -