Thursday, December 4, 2025

बस स्टैंड के दुकान में लगी आग

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ बस स्टैं में शुक्रवार की सुबह एक दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सुबह का समय होने के कारण जनरल स्टोर में ज्यादा लोग नहीं थे। दुकान के संचालक ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया बताया जा रहा है कि दुकान के बगल में मोबाइल दुकान भी है। ऐसे में आग इतनी भयंकर हो चुकी थी कि बाजू के दुकान तक आग की लपटें पहुंच गई। हालांकि, समय पर दुकान से मोबाइल और अन्य सामान को निकाल लिया गया। सुबह का वक्त होने के कारण दुकानें बंद थी और बड़ी अनहोनी टल गई।

बस स्टैंड के करीब यह दुकान है और ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक यहां लोगों का आना-जाना लगा होता है। गर्मी का समय होता तो लपटें और बढ़ सकती थी। सुबह सूचना मिलते ही आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया ग

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -