Sunday, July 6, 2025

कोरबा में रात के समय किराना दुकान में लगी आग:10 लाख का माल जलकर खाक, ​​गल्ले में रखे कैश भी जले;हादसे की वजह अज्ञात

कोरबा जिले में गुरुवार रात एक किराना दुकान में आग लग गई। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, वहीं दुकान को भी क्षति पहुंची हैं। दुकान संचालक ने बताया कि इस घटना में उसे करीब दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वही दुकान में गल्ले में रखे कैश भी जल गए। मामला बांगो थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम सासीन में संचालित एक किराना दुकान में आग लग गई। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। संचालक हितेश सिंह कोरचो ने बताया कि बीती रात करीब 10 वह अपनी दुकान बंद कर डेढ़ किमी दूर ग्राम बेतलो स्थित अपने घर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसे फोन पर सूचना मिली की दुकान में आग लग गई।

आग से दस लाख रुपए का हुआ नुकसान

सूचना मिलने के बाद जब तक वह अपनी दुकान पहुंचता तब तक आग से पूरी दुकान जल गई थी। संचालक का कहना है कि इस आग में उसे दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान संचालक हितेश ने बताया कि ग्राम सासीन में जहां दुकान है, उसे सटे हुए एक मकान भी है। जब आग लगी तो पड़ोसी परिवार सो रहा था। इस दौरान आग की धमक अंदर तक आने लगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -