Saturday, October 25, 2025

Bilaspur – शनिचरी मार्केट में आगजनी, दर्जन भर दुकानें खाक

बिलासपुर – न्यायधानी बिलासपुर में मंगलवार को आग का ताण्डव देखने को मिला। यहां शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले बाजार शनिचरी मार्केट में आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है। इस आगजनी से मार्केट में मौजूद करीब 18 दुकाने पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई।

आग की जद में आने वाली दुकानें कॉस्मेटिक, जूता-चप्पल और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की थी। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग ने तेजी से दूसरी दुकानों को अपने चपेट में ले लिया। दुकानदारों ने इस दौरान आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन, नाकाम रहें।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची संयुक्त दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी से व्यापारियों को कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन नहीं किया जा सका है। हालांकि इस घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई यह राहत की बात है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -