Sunday, July 20, 2025

पश्चिमी जर्मनी के एक मेले में आतिशबाजी बनी आफत, हादसे में 19 लोग झुलसे

बर्लिन: जर्मनी के पश्चिमी शहर डसेलडोर्फ में आयोजित एक मेले में आतिशबाजी उस वक्त आफत में बदल गई, जब इसकी चपेट में आने से 19 लोग झुलस गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जर्मन अधिकारियों ने बताया कि इनमें से चार लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं।

राइन नदी के किनारे हुई घटना

यह घटना राइन नदी के किनारे हुई, जहां राइनकिर्मेस कार्यक्रम हो रहा था। इसी दौरान शुक्रवार देर रात घटना घट गई। इसके बाद अग्निशमन दल और आपातकालीन सेवाएं तैनात कर दी गईं। यहां घटनास्थल से प्राप्त तस्वीरों में नदी के किनारों पर जमीनी स्तर पर आतिशबाजी होती दिखाई दी। डीपीए समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, एक बच्चा भी गंभीर रूप से झुलस गया। डसेलडोर्फ अग्निशमन सेवा ने कहा कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। राइन नदी के किनारे आयोजित 10 दिवसीय मेले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

ऐसे हुआ हादसा

स्थानीय अधिकारियों और पुलिस के मुताबिक भीड़ से भरे क्षेत्र में अचानक एक आतिशबाजी का गोला दिशा से भटककर जमीन पर गिर पड़ा और आसपास खड़े लोगों के बीच फट गया। इस विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। झुलसे लोगों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और कुछ को हेलिकॉप्टर की मदद से बड़े चिकित्सा केंद्रों में भेजा गया। आपातकालीन सेवाओं ने तत्काल मोर्चा संभाला और कार्यक्रम को बीच में ही रद्द कर दिया गया। फायर ब्रिगेड, पुलिस और एम्बुलेंस सेवाएं मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया।

जर्मन चांसलर ने व्यक्त की चिंता

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या नहीं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार या तो आतिशबाजी उपकरण में तकनीकी खराबी थी या फिर उसका गलत तरीके से संचालन किया गया। जर्मन चांसलर कार्यालय ने हादसे पर गंभीर चिंता जताई है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -