Wednesday, March 12, 2025

छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला श्रीमती कौशिल्या देवी साय होगी समारोह की मुख्य अभ्यागत ।

जांजगीर-चांपा । चांपा नगर की प्रतिष्ठित सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था चांपा सेवा संस्थान की महिला विंग द्वारा दिनांक 12 मार्च 2025 को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है । छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम महिला श्रीमती कौशिल्या देवी साय जो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी की अर्द्धांगिनी हैं, समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी । यह आयोजन चांपा-कोरबा रोड़ स्थित चांपा सेवा संस्थान के उर्जावान अध्यक्ष मनोज मित्तल के निवास स्थान में दोपहर 12 बजें से आयोजित हैं ।

प्रेम, सौहार्द्र और एकता का संदेश देते हुए इको फ्रेंडली होली ।

इस समारोह में इको फ्रेंडली होली का आयोजन किया जाएगा , जिसमें प्रेम, सौहार्द्र और एकता का संदेश दिया जाएगा । यह आयोजन रंगों की फुहार , लोक गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच शानदार कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा ।

ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे को बढ़ावा देते हैं और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं ।

चांपा सेवा संस्थान की महिला विंग द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह के इस वर्ष का होली संदेश हैं ‘ होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं बल्कि यह प्रेम, सौहार्द और एकता का प्रतीक हैं। ऐसे आयोजनों से समाज में भाई-चारे को बढ़ावा मिलता हैं और अपनी सांस्कृतिक , राजनैतिक और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं ।

समारोह को सफल बनाने महिला ने विंग की पूरी टीम समर्पित भाव से लगी हुई हैं ।

दैनिक समाचार-पत्रों से सम्बद्ध शशिभूषण सोनी ने चांपा सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनोज मित्तल से विस्तृत चर्चा की । उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं बल्कि आपसी प्रेम और भाई-चारे को बढ़ाने का त्यौहार हैं । चांपा नगर के लोगों को इस दिवस को लेकर भारी उत्साह रहता हैं । यह अवसर निश्चित रूप से नगर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को समृद्ध करेगा । इस वर्ष होली की पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या देवी साय के विशेष अतिथि में 12 मार्च 2025 दिन बुधवार को आयोजित किया गया हैं । समारोह को सफल बनाने महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमति रजनी-सिद्धनाथ सोनी, उपाध्यक्ष सरिता, सचिव हेमा सोनी, कोषाध्यक्ष श्रीमति अन्नपूर्णा देवी सोनी, पद्मा शर्मा , मीरा-सुशांत चौधरी,मणि माला शर्मा, धर्मा देवांगन,मुन्नी देवांगन,वंदना पाण्डेय,गुंजा देवांगन , संगीता-सुरेश पाण्डेय बहनजी ,संतोषी दुबे,मधु,राधिका सोनी शैल पाण्डेय, प्रियमदा पाण्डेय , श्वेता राठौर के साथ-साथ श्रीमति शारदा मित्तल,डॉ धनेश्वरी जागृति , डॉ कुमुदिनी द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं आयोजन को सफल बनाने में जोर-शोर से लगी हुई हैं । इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं, उद्यमियों, व्यवसायियों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सोशल मीडिया से जुड़े हुए लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई और शुभकामना देंगे ।

होली खुशियां बांटने और रिश्तों में मिठास लाने का पर्व हैं ।

जगदीश पटेल सीजी लाईव न्यूज़-24 के संपादक तथा सहयोगी लेखक शशिभूषण सोनी ने बताया कि होली खुशियां बांटने और रिश्तों में मिठास घोलने के लिए एक-दुसरे को रंग लगाने के साथ विभिन्न तरह के पकवानों, व्यंजनों और पेय पदार्थों इस आयोजित समारोह में दिखेगा । गुंजिया और ठंढाई विशेष रूप से सेवा संस्थान द्वारा परोसा जायेगा ‌।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -