75 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेंट्रल वर्कशॉप, कोरबा के महाप्रबंधक श्री विनय दीप जेवियर द्वारा आज यहां प्रशासनिक भवन प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और परेड की सलामी ली गई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों और असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों को सादर नमन, जिनके त्याग तथा बलिदान के कारण, आजाद देश को अपना संविधान बनाने का अवसर मिला। हमे अपने कर्तव्यों पर उतना ही जागरूक रहना चाहिए जितना अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते है l हम अपने कर्मचारियों के लिए हर मामले में जैसे कि काम , समय एवम अनुशासन के मामले में आदर्श बने l
उप महाप्रबंधक श्री के के राव द्वारा माननीय अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का संदेश का वचन किया गया l इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष , शॉप प्रमुखों एवम अन्य अधिकारी , जेसीसी सदस्य , एससी/एसटी/ओबीसी, सिस्टl काउंसिल के सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी के अतिरिक्त गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का सफल संचालन क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री बलराम टंडन के नेतृत्व में श्री शिवानन्द , श्री महेश कुमार , श्री तालम का सराहनीय योगदान रहा l
- Advertisement -
- Advertisement -