बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए अलायंस एयर ने रिवाइज्ड समर शेड्यूल जारी किया है। इसमें ढाई महीने से बंद प्रयागराज-जलबलपुर की फ्लाइट को एक जून से फिर शुरू किया जाएगा। वहीं, दिल्ली के लिए जगदलपुर से होकर फ्लाइट की सुविधा दी गई है। हालांकि ये उड़ानें पहले से चल रही फ्लाइट से भी कम हैं।
इधर, बिलासपुर की फ्लाइट बंद करने को लेकर गुरुवार देर शाम हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति की बैठक में नाराजगी जताई गई। बैठक में आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया है। समिति ने 29 मई को एयरपोर्ट के सामने प्रदर्शन करने का ऐलान भी किया है।

हफ्ते में 8 फ्लाइट, धीरे-धीरे घटती गईं
दरअसल, बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई सुविधाओं के लिए कड़े संघर्षों के बाद फ्लाइट शुरू की गई। जब एक मार्च को हवाई सुविधा शुरू हुई, तब सप्ताह में 8 फ्लाइट प्रयागराज-जबलपुर-दिल्ली के लिए मिली थी। लेकिन, धीरे-धीरे इसे बंद कर दिया गया।
वर्तमान में केवल हफ्ते में दो दिन दिल्ली और दो दिन कोलकाता की ही फ्लाइट चल रही है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अलायंस एयर कंपनी ने रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर जो फ्लाइट शुरू करने की जानकारी दी है, वो पहले से चल रही फ्लाइट से भी कम है।
पहले जबलपुर और प्रयागराज फ्लाइट सप्ताह में चार दिन थी, जिसे अब घटा कर दो दिन कर दिया गया है। इसी तरह दिल्ली के लिए फ्लाइट पहले जगदलपुर फिर जबलपुर होकर दिल्ली जाएगी।
बैठक में आंदोलन तेज करने का फैसला
गुरुवार देर शाम हुई समिति की बैठक में सेना से जमीन वापसी में हो रही देरी और 4-सी कैटेगरी एयरपोर्ट की डीपीआर अब तक नहीं बनाए जाने और नाइट लैंडिंग में देरी पर नाराजगी जाहिर की गई। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि हवाई सुविधा के नाम पर शुरू से ही बिलासपुर के साथ पक्षपात किया जा रहा है।
पर्याप्त यात्री मिलने के बाद भी उड़ानें बेवजह बंद कर दी गईं। नई उड़ाने शुरू करने का दावा किया गया, उन्हें भी बाद में बंद कर दिया गया। समिति के पदाधिकारियों ने एयरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार सहित लंबित मांगों को लेकर अब आंदोलन तेज करने का फैसला लिया है, जिसके तहत 29 मई को एयरपोर्ट के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।