बलौदा बाजार जिले के पलारी विधानसभा के पूर्व विधायक रामलाल भारद्वाज की 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे लम्बे समय से अस्वस्थ के चल रहे थे, वहीं आज सुबह गुरुवार को पलारी निवास में उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व विधायक का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम भंडारपुरी में किया जाएगा।
रामलाल भारद्वाज पलारी सीट से 1998 में शिक्षक पद से त्यागपत्र देकर विधायक बने थे। साल 2000 में मध्य प्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी को सीएम बनाने में इनकी अहम भूमिका रही थी। भारद्वाज विद्याचरण शुक्ल गुट के नेता थे, मगर सीएम के लिए इन्होंने अजीत जोगी का समर्थन किया था।
नहीं मिला मंत्री पद
अजीत जोगी सीएम बनने के तत्काल बाद पलारी दौरा में आए, जो विधायक के घर ग्राम भवानीपुर गए। उसके बाद भारद्वाज को जोगी मंत्रिमंडल में मंत्री बनाने की खूब चर्चा चली। लेकिन कांग्रेस में और भी वरिष्ठ नेताओं की भीड़ रहने के कारण भारद्वाज को मंत्री पद नहीं मिला। उन्हें भूमि विकास बैंक का अध्यक्ष बनाया गया था।