कोरबा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की स्मृति में पूर्व सैनिक सेवा संघ कोरबा द्वारा सुभाष चौक में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कोरबा का सुभाष चौक देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा और ‘जय हिंद’, ‘भारत माता की जय’ जैसे नारों से गूंज उठा।
उक्त कार्यक्रम में वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद तथा भाजपा नेता नरेंद्र देवांगन भी शामिल हुए, उन्होंने कारगिल के शहीदों को नमन कर कारगिल विजय दिवस की सबको बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों को माल्यार्पण, और दो मिनट के मौन से हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और उपस्थित जनों ने शहीदों को नमन किया, पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध में अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे कठिन परिस्थितियों में भी भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों को परास्त किया और तिरंगे को ऊँचा रखा।
उक्त कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सैनिक सेवा संघ के अध्यक्ष ने कहा की “कारगिल विजय दिवस हमें याद दिलाता है कि देश की रक्षा के लिए हमारे जवानों ने क्या कुछ सहा। हमें उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए।”
- Advertisement -
- Advertisement -