कोरबा : एनटीपीसी कोरबा ने बीएमएस कार्यालय कावेरी विहार में 23 जुलाई को एनटीपीसी कोरबा में भारतीय मजदूर संघ का 69 वा स्थापना दिवस मनाया गया ।
सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा , मां भारती एवं श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।तत्पश्चात एक संगोष्ठी भी रखा गया। इस उपलक्ष्य पर भारतीय मजदूर संघ के स्थापना काल से लेकर अब तक के सफर का वृतांत महामंत्री महेंद्र ठाकुर द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें विशेषकर भारतीय मजदूर संघ के रीति -नीति सिद्धांत की जानकारी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया गया, साथ ही यह भी बताया गया कि अभी भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है जिसमें L20 की अध्यक्षता का दायित्व देश के प्रथम क्रमांक का श्रमिक संगठन होने के नाते भारतीय मजदूर संघ को मिला है ।
इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत राम साहू ,एस के मंडल ,रोहित कुमार खरे, जी पी सोनवानी, के पी साहू, पोखराज कौशिक, धीरेंद्र कुमार अशोक कुमार यादव, रमेश ठाकुर किशोर वरेटवार, बीपी साहू ,अविनाश कुमार ,रथ राम नेताम, मनोज कैवर्त ,एच एल लहरें, शरद चंद्र पाण्डे इत्यादि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री महेंद्र ठाकुर ने किया।