Monday, July 7, 2025

कोरबा में कोल डस्ट से मालगाड़ी डिरेल:एक डिब्बे के चारों पहिए पटरी से उतरे, 4.30 घंटे की मशक्कत के बाद दोबारा चालू हुआ लाइन

कोरबा में कोल डस्ट से मालगाड़ी डिरेल। - Dainik Bhaskarकोरबा जिले में SECL के जूनाडीह साइडिंग में रेलवे ट्रैक पर अधिक कोल डस्ट जमा होने के कारण मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसे के बाद कोयला परिवहन कई घंटे बाधित रहा। जिससे रेलवे और एसईसीएल को काफी नुकसान हुआ है।

दरअसल, सोमवार की सुबह 5 बजे जूनाडीह साइडिंग में मालगाड़ी संख्या N बॉक्स E के 10वें वैगन के पीछे के चारों पहिए डिरेल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर एसईसीएल और रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी ने मौके पर पहुंचे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -