Wednesday, October 22, 2025

Fraud case: गांव के भोले-भाले किसानों को बनाया निशाना, ठगों की ठोस योजना

Fraud case जशपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक फर्जी ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी ने किसानों और आम निवेशकों को रोजाना 1% ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। अब तक सामने आए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने करीब 6 करोड़ रुपए की ठगी की है। इस घोटाले का सबसे बड़ा शिकार एक स्थानीय किसान निकला, जिसने अकेले 1.80 करोड़ रुपए गंवा दिए।

Child Murder suicide: बेटी की हत्या के बाद मां ने की आत्महत्या, बेटा बना चश्मदीद

पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड अब भी फरार है। शुरुआती पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कई गांवों में एजेंटों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को निवेश के लिए प्रलोभन दिया। कंपनी ने दावा किया था कि वह शेयर बाजार और क्रिप्टो ट्रेडिंग के ज़रिए मोटा मुनाफा कमा रही है और निवेशकों को रोज़ाना 1% तक ब्याज देगी।

ऐसे हुई ठगी की शुरुआत

ग्रामीण इलाकों में कंपनी ने विशेष कैंप और ऑनलाइन ग्रुप्स बनाकर किसानों, छोटे व्यापारियों और महिलाओं को जोड़ा। कुछ शुरुआती निवेशकों को कुछ समय तक भुगतान कर विश्वास भी जीता गया। जैसे ही बड़ी संख्या में निवेश आ गया, कंपनी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म बंद हो गए और संचालक फरार हो गए।

Maoist Rehabilitation :राज्य सरकार ने शुरू किया विशेष पुनर्वास कार्यक्रम

किसानों की मेहनत की कमाई गई लुट

जिन लोगों ने अपनी जमीन बेचकर या लोन लेकर निवेश किया था, अब वे सबसे ज्यादा परेशान हैं। 65 वर्षीय किसान रामनारायण सिंह ने बताया, “बेटे की पढ़ाई और खेत के विस्तार के लिए पैसे जोड़े थे। सब कुछ चला गया। अब भरोसा भी नहीं बचा।”

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -