Tuesday, September 17, 2024

CG : कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 29 करोड़ की धोखाधड़ी

- Advertisement -

रायपुर : शेयर में निवेश और दोगुना मुनाफे के साथ कंपनी में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 29 करोड़ की धोखाधड़ी की गई । नेवरा पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। तीन वर्ष पहले हुई इस धोखाधड़ी का मामला कल ही दर्ज कराया है। नेवरा पुलिस के मुताबिक सुपेला नेहरू नगर निवासी संदीप कुमार अग्रवाल (45)से यह धोखा किया गया ।

विकास मेटेलिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड बरतोरी के डायरेक्टर उमेश शर्मा,मनोज शर्मा और श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने जून 22 को संदीप को अपनी कंपनी में निवेश करने का आफर दिया । कहा कि उनकी कंपनी के शेयर में निवेश करने पर अधिक लाभ होना है। और साथ ही में कंपनी का पार्टनर बनाने की भी बात कही। इस पर भरोसा कर संदीप ने 29 करोड़ का निवेश किया।

इस दौरान संदीप हर माह, वर्ष मुनाफा मांगता रहा। तीन वर्ष बाद भी मुनाफा, मूलधन, पार्टनरशिप न मिलने पर संदीप ने कल रात नेवरा थाने में तीनों पर बीएनएस की धारा 316-5,318-4,3-5 का अपराध दर्ज कराया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -