Friday, October 24, 2025

रायपुर : 50 लाख की ठगी, आमानाका और कोतवाली थाने में FIR दर्ज

रायपुर : धोखाधड़ी के दो अलग अलग मामलों में ठगों ने 50 लाख रूपए वसूले। एक में दोगुना मुनाफा कमाने और दूसरे में डीलरशिप देने का झांसा दिया गया। आमानाका पुलिस के मुताबिक जैनम प्लेनेट सोसायटी निवासी राहुल कुमार रोहित (31) को 3अप्रैल की आधी रात एक कॉल आया।

7357468406 के कॉलर ने राहुल से प्लस 500 ग्लोबल पीएस ट्रेडिंग में निवेश करने पर अधिक मुनाफे का झांसा दिया । 14 मई कर राहुल ने उसके बताए अनुसार आनलाइन प्रक्रिया करने के साथ उसके खाते में कुल 48 लाख रूपए जमा कर दिया। जब 15 दिनों मुनाफा न आया तो ठगे जाने के अहसास होने पर कल रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक महादेव घाट रोड रायपुरा निवासी जय प्रकाश पटेल (48) को तीन माह पहले 18 फरवरी को 9896429387 के कॉलर ने कॉल कर अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप दिलवाने का ‌आफर दिया । इसके लिए सिक्युरिटी मनी जमा करने के नाम पर अपने बताए एकाउंट में 2.94 लाख रूपए जमा करा लिए । और जयप्रकाश अब तक डीलरशिप के लिए भटक रहा है। ठगी का अहसास होने पर कल रात रिपोर्ट दर्ज कराया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -