Thursday, December 12, 2024

छत्तीसगढ़ में सरकारी जमीन पर लोन लेकर करोड़ों का फर्जीवाड़ा : पूर्व मंत्री के करीबी समेत 13 लोगों पर FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

- Advertisement -

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से फर्जीवाड़ा का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी अटल यादव सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला करोड़ों रुपये के फर्जी लोन से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि इन लोगों ने 498 एकड़ शासकीय भूमि के नाम पर सहकारी बैंक कमलेश्वरपुर से फर्जी तरीके से 3.56 करोड़ रुपये का ऋण लिया.

यह मामला मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है, जहां जांच में पता चला कि 498 एकड़ सरकारी जमीन का उपयोग फर्जी दस्तावेज तैयार करके सहकारी बैंक से लोन निकालने में किया गया. सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम सीतापुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर मैनपाट तहसीलदार ने इस मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य पांच धाराओं में मामला दर्ज कराया है.

एसडीएम सीतापुर की 1325 पन्नों की विस्तृत जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई. रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मैनपाट तहसीलदार ने थाना मैनपाट कमलेश्वरपुर में मामला दर्ज कराया. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -