Sunday, July 6, 2025

फर्जी तरीके से जमीन की खरीद फरोख्त, अब शिकायत

कोरबा.उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि, जिला- कोरबा, तहसील- दीपका, के अन्तर्गत ग्राम गेवरा बस्ती वार्ड क्रमांक 60 प.ह.न. 36 में मेरी हक की भूमि खसरा क्रमांक 24/2, 31/23, 342/11 कुल रकबा 0.62 एकड़ स्थित है जिसे वर्ष 2014-15 में ACB कंपनी द्वारा दीपका गेवरा के मकान में आधी रात को अपने किसी कर्मचारी ईश्वर एक्का के नाम से खरीदा गया और अभी पता चला है कि, जिस कर्मचारी के नाम से जमीन क्रय किया गया है, उसका भी जाति प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनाया गया है जिसे जिला स्तरीय जाति सत्यापन समिति कोरबा के द्वारा जुलाई वर्ष 2022 में निलंबित किया गया और वर्तमान में इस जमीन में ACB कंपनी द्वारा कृषि भूमि को खोदकर मिट्टी मुरूम को कही ले जाया जा रहा है. रोक करने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है, इस तरह से हमें गुमराह कर जल, जंगल, जमीन को को उजाडा जा रहा है जो काफी दुखद है हम आदिवासियो के साथ छलावा किया जा रहा है।

अतः आपसे निवेदन है कि, हमारे जमीनो को वापस करते हुये ACB कंपनी के मालिको व अन्य लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -