Saturday, July 5, 2025

छत्तीसगढ़ में फ्री फायर गेम ने ली छात्र की जान:पैसा हारने के बाद लगाई फांसी, घर में डांट की डर से उठाया कदम

छत्तीसगढ़ में फ्री फायर गेम ने ली छात्र की जान - Dainik Bhaskarजशपुर जिले में फ्री फायर गेम में पैसे हार जाने से 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घर वालों के डर से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पूरा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनखेता गांव का है।

मिली जानकारी के मुताबिक छात्र को फ्री फायर गेम की लत लग गई थी, रोज वह गेम में डूबा रहता था। कुछ दिन पहले पैसे भी जीता था, लेकिन उसके बाद वह पैसे हार गया। इसके बाद उसने घातक कदम उठाया है।

फ्री फायर गेम में पैसे हार जाने से 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फ्री फायर गेम में पैसे हार जाने से 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

भाई ने दिए 5 हजार, उसे भी हार गया

जांच अधिकारी एसके यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत कलिया के बनखेता गांव में सुमित लकड़ा (18) ने फांसी लगाकर जान दी है। पैसे लगाकर दिन भर वह मोबाइल में गेम खेलते रहता था। आपने भाई विनीत लकड़ा से फरवरी में बोर बनवाने के नाम पर 5000 रुपए लिया था, उसे भी वह फ्री फायर गेम में हार गया।

महुआ डोरी चुनने गए थे, तभी लगाई फांसी

बताया जा रहा है कि सुमित घर में अकेला था। उसके घर वाले महुआ डोरी चुनने गए हुए थे। इसी बीच सुमित ने घर में रखी चुनरी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया, जहां से लाश को परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -