Wednesday, December 4, 2024

दोस्त ने की डिलीवरी बॉय की हत्या की कोशिश, हमला कर किया लहूलुहान

- Advertisement -

दुर्ग : भिलाई में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने डिलीवरी बाय पर कटर से हमला कर दिया। इस हमले में डिलीवरी बाय के प्राइवेट पार्ट और उंगली में चोट आई है। वारदात के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को भी बुरी तरह पीट दिया। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक हमलावार गुलशन देवांगन और पीड़ित छोटेलाल यादव दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं। छोटेलाल यादव फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बाय का काम करता हैं, वहीं गुलशन गार्ड का काम करता था।

रविवार शाम गुलशन, छोटेलाल और एक अन्य साथी भगवान यादव तीनों ने मिलकर शराब की। इसी दौरान गुलशन और छोटेलाल का आपस में विवाद हो गया। विवाद के बाद छोटेलाल और भगवान यादव रुंगटा कॉलेज से थोड़ा आगे कुरुद की तरफ बढ़ गए।

इस दौरान गुलशन अपने कुछ साथियों के साथ दोनों का पीछा करते हुए पहुंचा और फिर से विवाद शुरू कर दिया। भगवान दोनों को न लड़ने की समझाइश दे ही रहा था कि गुलशन ने कटर निकालकर छोटेलाल पर हमला कर दिया। इस हमले में भगवान यादव को भी चोट आई है।

गुलशन काफी नशे की हालत में था। इससे पहले की वो और वार करता, वहां मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया और उसे इतना मारा की वो वहीं बेहोश हो गया। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया। वहीं भगवान और छोटेलाल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -