Friday, December 27, 2024

CG Crime News : जुआरी की पिटाई, गंभीर रूप से घायल

- Advertisement -

बिलासपुर : बिलासपुर में जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद के दौरान जमकर मारपीट हो गई। दरअसल, मोहल्ले के लोग जुआरियों को मना किया, जब वो नहीं माने तब युवकों ने दौड़ा-दौड़ाकर उनकी पिटाई कर दी। इस हमले में एक युवक घायल हो गया है, जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

कतियापारा संतोषी मंदिर के पास रहने वाला प्रशांत श्रीवास बीते मंगलवार की रात सामुदायिक भवन के पीछे जुआ खेल रहा था। इस पर मोहल्ले में रहने वाले बाबी वर्मा, बालो यादव, बाटू रजक और सनी वहां पहुंच गए। उन्होंने जुआरियों को मोहल्ले में जुआ खेलने से मना किया।

इस पर प्रशांत उन्हें गाली देकर भागने लगा, जिसके बाद बाबी और उसके साथियों ने प्रशांत को दौड़ा कर उसका पीछा किया। इस दौरान उसे हैप्पी स्ट्रीट के पास पकड़ लिया। फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट से प्रशांत घायल हो गया। इसके बाद युवकों ने घटना की जानकारी उसकी मां को दी। घायल प्रशांत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले में हमलावर युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -